स्वास्थ्य योजनाओं के रिकॉर्ड आसानी से पहुचेंगे नागरिकों तक , केंद्र सरकार ने लॉन्च किया ‘मायसीजीएचएस’ एप

अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने एक नया एप लॉन्च किया है। ‘मायसीजीएचएस’ नाम का यह एप अभी…

n5975658641712296383095d1ed4f0f72e149ec1417f65a0f1e1e81fbfac5e6ecee05ab89503f01ab58add4

अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने एक नया एप लॉन्च किया है। ‘मायसीजीएचएस’ नाम का यह एप अभी सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है।इसके माध्यम से सरकार स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड, सूचना और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगी। इस एप में उपभोक्ताओं की गोपनीयता के लिए सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं।

‘माय-सीजीएचएस’ एप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की बुकिंग और रद्द करने, सीजीएचएस प्रयोगशालाओं से रिपोर्ट तक पहुंच रखने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावे की स्थिति की जांच करने और आस-पास के वेलनेस सेंटर और सूचीबद्ध अस्पतालों, प्रयोगशालाओं और दंत चिकित्सा इकाई का पता लगाने के साथ ही अन्य सेवाएं भी इसमें उपलब्ध है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, मायसीजीएचएस एप में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और किसी पेमेंट एप के समान पिन जैसी सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं।