केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में कक्षा 10 का रिजल्ट रहा शानदार, शतप्रतिशत रहा परिणाम, 97 प्रतिशत अंको के साथ सत्यम रहे टाँपर

अल्मोड़ा – सीबीएसई के 10 वीं का रिजल्ट भी शानदार रहा, परीक्षा में भाग लेने वाले सभी 33 परीक्षार्थी सफल रहे, सत्यम कुमार पंत 97…

SATYAM KUMAR PANT
SATYAM KUMAR PANT

अल्मोड़ा – सीबीएसई के 10 वीं का रिजल्ट भी शानदार रहा, परीक्षा में भाग लेने वाले सभी 33 परीक्षार्थी सफल रहे, सत्यम कुमार पंत 97 प्रतिशत अंक लाकर टापर रहे | दूसरे टाँपर गुंजन जोशी 96.6 प्रतिशत अंको के साथ रही जबकि श्रुति जोशी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए |सभी 33 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण हुए | प्रधानाचार्या डा. माला तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है मालूम हो कि विद्यालय के 12वीं का परीक्षाफल भी शतप्रतिशत रहा |