शाबाश :- सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में प्रियांशू का शानदार प्रदर्शन, 97.4 फीसद अंक हासिल कर परिवार का नाम किया रोशन

डेस्क :- सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में भी मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन किया है,दशमेश पब्लिक स्कूल वसुंधरा इंकलेव नई दिल्ली के छात्र प्रियांशु गुणवंत…

FB IMG 1557137958458
FB IMG 1557137958458

डेस्क :- सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में भी मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन किया है,दशमेश पब्लिक स्कूल वसुंधरा इंकलेव नई दिल्ली के छात्र प्रियांशु गुणवंत ने 97.4 प्रतिशत हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है, कक्षा एक से अब तक हर कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रियांशु ने कक्षा 10 में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखा, उन्होंने गणित व सोशल साइंस में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए हैं, प्रियांशू के पिता पत्रकार हैं जबकि माता गृहणी हैं, उनका परिवार मूल रूप से नैनीताल जिले के रामगढ़ सिमराड़ का रहने वाला है|