डिकॉक- पूरन ने लाई चिन्नास्वामी में आंधी, फिर मयंक यादव ने बरपाया कहर

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 15वें मुकाबले में मेहमान टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आरसीबी को उसके अपने ही घर में 28…

IMG 20240403 WA0018

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 15वें मुकाबले में मेहमान टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आरसीबी को उसके अपने ही घर में 28 रनों से पटकनी दी।

बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ज़वाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए  लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डि काक ने 53 रनों की अच्छी साझेदारी की। लखनऊ को पहला झटका छठे ओवर में कप्तान केएल राहुल(20 रन) के रूप में लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए, देवदत्त पादिक्कल कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन  बनाकर  चलते बने।

इसके बाद तीसरे विकेट केलिए डिकॉक और मार्कस स्टोइनिस के बीच 56 दिनों की शानदार साझेदारी हुई। जहां मार्कस स्टोइनिस ने 24 रन तो  क्विंटन डिकॉक 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाएं। इनके अलावा निकोलस पूरन ने भी 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रनों  की धुआंधार व नाबाद पारी खेली और टीम को 181 रनों के अच्छे टोटल तक पहुंचा। बेंगलुरु की तरफ से गेंदबाजी में ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 2 विकेट और मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले और  यश दयाल ने 1-1 विकेट लिया।

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ-डू -प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। लेकिन अच्छे फॉर्म में दिख रहे है विराट कोहली(22) मुकाबले के पांचवे ओवर में एम सिद्धार्थ की गेंद पर देवदत्त पडिकल को कैच थमा बैठे। इसके अगले ही ओवर में गेंदबाजी करने आए मयंक यादव की पहली गेंद पर कप्तान फाफ-डू -प्लेसिस भी देवदत्त पडिकल  के हाथों रन आउट हो गए।

और इसी ओवर की चौथी गेंद पर मयंक यादव ने ग्लेन मैक्सवेल(0) को आउट कर दिया। इसके बाद मयंक यादव ने अपने दूसरे ओवर में अपनी रफ़्तार से कैमरान ग्रीन(9) को भी बोल्ड कर दिया। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए अनुज रावत और रजत पाटीदार ने 36 रनों की साझेदारी की पर जल्द ही वे भी आउट हो गए। अनुज रावत 11 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस बनें तो वहीं अच्छे स्ट्रोक लग रहे रजत पाटीदार ने 29 रन बनाकर मयंक यादव के रफ्तार का शिकार बने। इनके अलावा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे, महिपाल लोमरो ने 13 गेंद पर 33 रन जरूर बनाए, पर  जल्द ही वह यश ठाकुर का शिकार बने।

मयंक फिर बने ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’

पिछले मैच में आईपीएल डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने फिर एक बार सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले की तरह  इस मुकाबले में भी अपनी सटीक लेंथ-लाइन और कमाल की रफ्तार  से बल्लेबाजों में अपना खौफ पैदा किया।

उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ अपने 4 ओवर में मात्र 14 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके; जिनमें धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और अच्छे स्ट्रोक लग रहे रजत पाटीदार को अपना शिकार बनाया। और इस मुकाबले में भी ‘प्लेयर-ऑफ-द-मैच’ अपने नाम किया। बता दें, मयंक की तेज रफ्तार को देखते हुए दुनिया भर के दिग्गज उनकी प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं।
इनके अलावा नवीन उल हक ने 2,एम सिद्धार्थ,मार्कस स्टोइनिस और यश ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की और 1-1 विकेट झटका।