40 साल के शिक्षण कार्य के बाद सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य मदन मोहन काण्डपाल

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिहबाडी अल्मोड़ा के वर्तमान प्रधानाचार्य मदन मोहन काण्डपाल आज 40 वर्ष के शिक्षण कार्य एवं…

IMG 20240330 203937

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिहबाडी अल्मोड़ा के वर्तमान प्रधानाचार्य मदन मोहन काण्डपाल आज 40 वर्ष के शिक्षण कार्य एवं प्रशासनिक दायित्व के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। शनिवार को विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में सभी ने उनके उत्कृष्ट कार्यों और मृदुल स्वभाव की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य काण्डपाल ने भी विद्यालय परिवार और संगठन को सदैव सहयोग की बात कही तथा सभी अधिकारियों और सहकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

बताया गया कि प्रधानाचार्य मदन मोहन काण्डपाल पूर्व में शिशु मंदिर द्वाराहाट अल्मोड़ा, शिशु मंदिर दन्या अल्मोड़ा, शिशु मंदिर हवालबाग अल्मोड़ा, शिशु मंदिर ग्वालदम चमोली, शिशु मंदिर जैंती अल्मोड़ा, शिशु मंदिर लमगड़ा अल्मोड़ा, शिशु मंदिर भिकियासैंण, अल्मोड़ा, आदि विद्यालयों में भी सेवाएं दे चुके हैं। उनके मार्गदर्शन से वर्तमान में अनेक छात्र प्रतिष्ठित विभागों में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं। विदाई समारोह में आचार्य विजय गैरोला, हेमा जोशी सहित सभी सभी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।