एक अप्रैल से एलपीजी सिलेंडर पर छूट , देखिए डिटेल्स

एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल सत्र शुरू होने वाला है। पहले दिन से ही कई नियमों बदलाव होने वाले है। वही एक अप्रैल से प्रधानमंत्री…

n595808124171177907723949febbdf4669e14eb24c4480f141a2b1fd4b58645b471caaaa3705b5bb1b2d68

एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल सत्र शुरू होने वाला है। पहले दिन से ही कई नियमों बदलाव होने वाले है। वही एक अप्रैल से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जुड़े लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024 -25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपए की छूट मिलती रहेगी।

बता दें कि सब्सिडी को यह छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी लेकिन इसको सरकार ने 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। यह नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगा। बता दें कि लाभार्थी वर्ग को एक साल में 12 रिफिल दी जाती है। जिसके तहत 300 रुपए प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। इस तरह सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्ज्वला लाभार्थियों को सिलेंडर 300 रुपए सस्ता मिलता है।

बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार का कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा।