Uttrakhand – सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पुलकित ने पूरे देश भर में रोशन किया नाम, आए 78वें स्थान पर

Uttrakhand – ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 में शिरोमणि इंस्टिट्यूट के छात्र पुलकित पाराशर ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से पूरे ऑल इंडिया में…

Screenshot 20240329 192221 Chrome

Uttrakhand – ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 में शिरोमणि इंस्टिट्यूट के छात्र पुलकित पाराशर ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से पूरे ऑल इंडिया में 78 रैंक प्राप्त की है। पुलकित पाराशर ने 300 अंकों की प्रवेश परीक्षा में 282 अंक हासिल किए हैं।

बताया जा रहा है कि वर्ष 2024 की ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में लाखों बच्चों ने हिस्सा लिया था जिसमें शिरोमणि इंस्टिट्यूट के 700 से अधिक छात्रों ने भी परीक्षा दी थी जिसमें 650 छात्रों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।

परीक्षा में पुलकित पाराशर ने सबसे बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपने इंस्टिट्यूट और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया माता-पिता और गुरु जानो ने पुलकित के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।

नतीजे aissee.nta.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। AISSEE result: सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की गई ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर चेक करे।