viral video : आपने देखा है सिर पर बालों वाला सांप, यह वीडियो देख आप भी चौक जाएंगे, जानिए क्या सच में होते है बालों वाले सांप

आपने कभी सुना है कि सांपो के बाल होते है। लेकिन ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन क्या यह वायरल वीडियो सच है?…

n595226950171160788654104d4c0ecb143dcde24813bab075013577c39571a801ad22a67a1ca33fb6aeadb

आपने कभी सुना है कि सांपो के बाल होते है। लेकिन ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन क्या यह वायरल वीडियो सच है? क्या सच में सांपो के बाल होते है। बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि सांप के सिर में ताज की तरह सफेद बाल उगे हुए है। यह साफ कोबरा की तरह दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी चौक जाएंगे। इसके पीछे की सच्चाई है कुछ और। ट्विटर अकाउंट @ThebestFigen अधिकतर चौकाने वाले वीडियो पोस्ट करता रहता है। देखिए नीचे दिए इस लिंक में सांप का यह वीडियो।

https://twitter.com/ThebestFigen/status/1770526997380317379?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1770526997380317379%7Ctwgr%5E183e0556710779e31f8c17aed1e4bb6f43c10f0d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के मुताबिक, सांपों के बारे में सबसे बड़ा मिथक है कि जब वे बूढ़े हो जाते हैं तो उनके शरीर पर बाल उग आते हैं। यह बिल्कुल गलत है। साँप एक सरीसृप है, और सरीसृपों के शरीर पर बाल नहीं होते हैं। इसी वजह से सांप के शरीर पर बाल नहीं उगते। वे समय-समय पर अपनी त्वचा छोड़ते हैं, और यदि त्वचा का कोई भाग बचता है, तो वह बालों जैसा दिख सकता है। कई बार सपेरे जानबूझकर सांपों पर नकली बाल लगा देते हैं। वाइल्डलाइफ एसओएस वेबसाइट के मुताबिक, सांपों के शरीर की संरचना ऐसी नहीं होती कि वे बाल उगा सकें।