बधाई :-अल्मोड़ा के तुषार का चयन सबजूनियर हाँकी प्रतियोगिता में

अल्मोड़ा। नगर के वीरशिवा स्कूल के 12वीं के छात्र तुषार बिष्ट का चयन सब जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है | उत्तराखण्ड की टीम…

IMG 20190505 WA0088
IMG 20190505 WA0088

अल्मोड़ा। नगर के वीरशिवा स्कूल के 12वीं के छात्र तुषार बिष्ट का चयन सब जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है |
उत्तराखण्ड की टीम के लिए बीते दिनों रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में हुआ था |जिसमें राज्य की बालक-बालिका के लिए प्रत्येक टीम में 18-18 खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 19 जून से छत्तीसगढ़ में आयोजित होनी है।
तुषार नगर के धारानौला सिकुड़ा निवासी है बिशन सिंह बिष्ट व्यवसाई हैं | तुषार के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर खेलप्रेमियों एवं नगर के व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए तुषार को बधाई दी है।