लोकसभा चुनाव 2024:: नामांकन के अंतिम दिन अल्मोड़ा सीट पर 5 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, कुल 8 प्रत्याशियों ने किए हैं नामांकन

Lok Sabha Elections: On the last day of nomination, 5 candidates filed papers on Almora seat, a total of 8 candidates have filed nominations अल्मोड़ा,…

Lok Sabha Elections: On the last day of nomination, 5 candidates filed papers on Almora seat, a total of 8 candidates have filed nominations

अल्मोड़ा, 24 मार्च 2024- लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए बुधवार को अंतिम दिन 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन कराए।
जबकि नामांकन अवधि समाप्त होने तक अल्मोड़ा सीट पर कुल 8 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे जमा कराए।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को कांग्रेस के प्रदीप टम्टा, बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश टम्टा , बसपा से नारायण राम, उपपा से किरन आर्या तथा उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव ने नामांकन किया।
इससे पहले भाजपा के अजय टम्टा, निर्दलीय अर्जुन प्रसाद और उत्तराखंड पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक से प्रमोद कुमार अपना नामांकन करा चुके हैं। इस तरह अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।