IRCTC Package:अप्रैल में अगर बना रहे हैं घूमने का प्लान तो आईआरसीटीसी लाया है आपके लिए जबरदस्त  पैकेज

IRCTC Package: भारतीय रेल के इस पैकेज के जरिए अब आप पूरे परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं।इस पैकेज में आपको तीन जगह पर…

Screenshot 20240327 160301 Google

IRCTC Package: भारतीय रेल के इस पैकेज के जरिए अब आप पूरे परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं।इस पैकेज में आपको तीन जगह पर घूमने का पूरा प्लान बताया जा रहा है।

भारतीय रेल हमेशा ही एक से बढ़कर एक पैकेज लेकर आती रहती है जिसे देखने के बाद हर कोई अपना घूमने का मन बना लेता है। अगर आप भी अप्रैल में कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे पैकेज के बारे में बताएंगे जिसमें आप दो से तीन जगह बड़े आराम से घूम सकते हैं। यही नहीं यह पैकेज आपके परिवार वालों के लिए काफी फायदेमंद भी है। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको होटल और घूमने के लिए कैब जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है। आईए जानते हैं इस पैकेज के बारे में

चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, जैसी जगहों का टूर पैकेज

इस पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिनों के लिए घूमने को दिया जाएगा। इसमें आपको चेरापूंजी गुवाहाटी काजीरंगा मावलिनोंग और शिलांग भी घुमाया जाएगा।
इस पैकेज की शुरुआत 11 अप्रैल से चंडीगढ़ के लिए हो रही है। इसमें फ्लाइट का समय 6:40 का है। पैकेज फीस दो लोगों के साथ घूमने पर प्रति व्यक्ति फीस 46700 है अगर आपके साथ तीन लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति अलग से 39650 देना होगा। अगर आप बच्चों के लिए अलग से बेड नहीं लेना चाहते हैं तो आपका किराया 34100 पड़ेगा।केवल 44800 रुपए में फ्लाइट की टिकट, होटल का खर्चा और खाने का खर्चा है।

कन्याकुमारी, मदुरै, मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम, जैसी जगह का टूर पैकेज

इस पैकेज में आपको अंबाला, चंडीगढ़,हजरत निजामुद्दीन, जालंधर सिटी, करनाल ,कुरुक्षेत्र ,लुधियाना और पानीपत जंक्शन से ट्रेन लेना होगा। इस पैकेज की शुरुआत 18 अप्रैल से होगी। यह पैकेज 12 रातों और 13 दिन का होगा। इस पैकेज की फीस में अगर दो लोग यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 39610 होगा। अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपको 35650 रुपए देना होगा। इसमें आपको होटल घूमने का खर्च और पीने का खर्च भी दिया जा रहा है।

गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर पैकेज

इस पैकेज की शुरुआत 12 अप्रैल से हैदराबाद से होगी। यह पांच रात और 6 दिन का टूर है। इसमें आप फ्लाइट की मदद से पैकेज की यात्रा कर सकते हैं। इस पैकेज की फीस में दो लोग अगर एक साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 52930 देने होंगे। वहीं अगर तीन लोग एक साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 51300 देने होंगे और अगर आपके साथ बच्चे हैं तो अलग से 37990 रुपए देने होंगे।इस पैकेज फीस में आपको फ्लाइट टिकट, होटल का खर्च, खाने का खर्च और घूमने का खर्च मिलेगा।