अब 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, माता पिता की परमिशन की होगी जरूरत

संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग नहीं कर सकतें है। राज्य…

n5947437261711457478712768fe7ccf553b61893bde244586caab7258824b11e7ceeb07a5975b56aacfc8c

संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग नहीं कर सकतें है। राज्य के गवर्नर रॉन डीसेंटीस ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए है जिसमें यह निर्धारित किया गया है कि 14 से 15 वर्ष के बच्चे सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए माता पिता की सहमति की आवश्यकता होगी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन सभी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करना होगा जिसमें माता पिता की सहमति नहीं होगी। आपको बता दे कि यह बिल 1 जनवरी 2025 को कानून कानून बन जाएगा। एक बयान मे कहा गया है कि सोशल मीडिया बच्चों को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है। जिससे माता पिता भी अपने बच्चों को सुरक्षा दे पाएंगे। यह बिल प्लेटफार्म का नाम नहीं लेता लेकिन इसमें मैट्रिक्स ओटोप्ले वीडियो , लाइव स्ट्रीमिंग जैसी विशेषताओं वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात की गई है।

सोशल मीडिया को बच्चों के लिए प्रतिबंध करने के मुताबिक इंटरनेट मीडिया बच्चों को ऐसे चीजों के संपर्क में लाता है जो उनमें अवसाद, आत्महत्या और नशे की लत का कारण बन जाता है।