Loksabha Election-मोदी सरकार की 10 योजनाएं जो साबित हो सकती है गेमचेंजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने पिछले कुछ सालों कई योजनाओं को जमीन पर उतारा हैं। जिसका फायदा आमजनमानस ने भरपूर उठाया हैं। कई…

n5947335301711454483144cd535135843124e0e2fe499b29457e8ed46eddf818e10605730236933c634003

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने पिछले कुछ सालों कई योजनाओं को जमीन पर उतारा हैं। जिसका फायदा आमजनमानस ने भरपूर उठाया हैं। कई योजनाएं ऐसी भी है। जिसका लाभ न्यूनतम सबमिट कर भी किया जाता है। मोदी सरकार की इन योजनाओं से किसान से लेकर महिलाएं और युवा लाभान्वित हो रहे हैं। यह पीएम मोदी की 10 लोकप्रिय योजनाएं।

  1. जनधन योजना: इस योजना के तहत भारत के नागरिक जीरो अकाउंट से खाता खुला सकतें है। जिसमें चेक बुक, पासबुक, दुर्घटना बीमा के अलावा ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की भी सुविधा दी जाती है। इस योजना मुख्य मकसद प्रत्येक व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना है।

2: प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना : देश के किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के छोटे किसानों को सालभर में 6,000 रुपए की सहायता देती है। इसके लिए किसानों को दो-दो हजार की किस्त में पैसे मिलते हैं।

  1. पीएम गरीब कल्‍याण योजना : इस योजना को मोदी सरकार ने मार्च 2020 में शुरू किया था। महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान इस स्‍कीम को शुरू करके 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया गया था।
  2. उज्‍ज्‍वला योजना : इस योजना को 2016 में शुरू किया था जिसके तहत एक साल में 12 गैस सिलिंडर बांटें जाते हैं। हर सिलिंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी का लाभ मिलता है। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। कुल मिलाकर एक साल में सब्सिडी के रूप में 2400 रुपए तक का लाभ उठाया जा सकता है।
  3. आयुष्‍मान भारत योजना : देश में रहने वाले कई व्यक्तियों के स्‍वास्‍थ्‍य का ध्यान रखने के मकसद से आयुष्मान भारत योजना सरकार की तरफ से चलाई गई है। जिसके तहत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है। इस योजना के पात्र लोगों के लिए आयुष्‍मान कार्ड बनवाया जाता है। इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्‍पतालों में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं।
  4. पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना: इस स्‍कीम से बीमाधारक की मृत्‍यु होने की स्थिति में उसके परिवार को 2 लाख तक की आर्थिक मदद दिलाती है।
  5. पीएम सुरक्षा बीमा योजना: भारत की बड़ी आबादी को सुरक्षित करने के उद्देश्‍य से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को साल 2015 में शुरू किया गया था. पहले इसका सालाना प्रीमियम 12 रुपए था, जिसे 1 जून 2022 से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया। इस योजना में आपको 2 लाख रुपए का सुरक्षा कवर मिलता है। अगर आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है तो आप साल में सिर्फ 20 रुपए देकर आप 2 लाख तक का कवरेज देने वाली इस सुरक्षा बीमा योजना को खरीद सकते हैं।
  6. अटल पेंशन योजना:
    अटल पेंशन योजना भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही पेंशन स्‍कीम हैं। इस स्‍कीम में 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र तक निवेश करना होता है। इस स्‍कीम के जरिए 60 की उम्र के बाद हर महीने अधिकतम 5000 रुपए तक की पेंशन प्राप्‍त की जा सकती है।
  7. पीएम आवास योजना
    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को घर बनाने के लिए लोन पर सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए लोगों को खुद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खुद को रजिस्टर करना होता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख से कम कमाने वाला कोई भी व्यक्ति, जिसके पास कोई भी आवास न हो, वो इसका लाभ उठा सकता है। इस स्कीम में सरकार की तरफ से 2.50 लाख की मदद दी जाती है।
  8. मेक इन इंडिया :
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर, साल 2014 में मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी। जिसका उद्देश्य देश में विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर पैदा करना है। मेक इन इंडिया एक तरह का स्वदेशी अभियान है, जिसमें अर्थव्यवस्था के तमाम क्षेत्रों को शामिल किया गया है।