होली में अगर आपके नोटो में लग गया रंग तो ना हो परेशान , आरबीआई ने नोटो को लेकर जारी किए है यह नियम

होली में हर व्यक्ति रंगों में डूबा रहता है। रंग अबीर पिचकारी की धूम मची रहती है। होली की हुडदंग में मौज मस्ती में नोट…

IMG 20240325 194454

होली में हर व्यक्ति रंगों में डूबा रहता है। रंग अबीर पिचकारी की धूम मची रहती है। होली की हुडदंग में मौज मस्ती में नोट को संभालना बड़ा मुश्किल हो जाता है। जेब में रखें हुए नोट रंग से रंगीन हो जाते है।

ऐसे नोटो को दुकानदार लेने से इंकार कर लेता है। आरबीआई के मुताबिक नोटो को साफ सुथरा रखना आपकी जिम्मेदारी होती है। अगर आपके नोट में रंग लग जाए या फिर वो कट-फट जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी बैंक में जाकर इन नोटों को बदल सकते हैं।

आरबीआई के नियम के मुताबिक देश के सभी बैंकों में पुराने फटे, मुड़े हुए नोट, रंग लगे नोटों को बदला जा सकता है। इसके लिए बैंक आपसे कोई शुल्क नहीं वसूलेगा। नोट बदलने के लिए जरूरी नहीं है कि आपका खाता उस बैंक में हो।