चार्ज पर लगे फोन पर हुआ ब्लास्ट , चार बच्चों की मौत , माता पिता झुलसे, कहीं आप तो नहीं करते यह गलती

यदि आप भी रात के समय मोबाइल को चार्ज पर लगाकर सोते है तो हो जाइए सावधान। यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल…

n594430996171136500694542a32fd36933e3e14453e365497ee175d6180526ef7b29ede70825e4dc5beaf9

यदि आप भी रात के समय मोबाइल को चार्ज पर लगाकर सोते है तो हो जाइए सावधान। यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल मेरठ के प्लालवुरम क्षेत्र स्थित एक मकान में मोबाइल चार्ज लगाए रहने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई , जिस कारण चार बच्चों की मौत हो गई। बच्चो को बचाने की कोशिश में माता पिता भी गंभीर रूप से झुलस गए।

पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार की रात के समय घर के किसी सदस्य ने फोन चार्ज पर लगाया देर तक फोन चार्ज पर ही लगा रहा, जिसके बाद मोबाइल में ब्लास्ट हो गया और कुछ ही देर में पूरे घर में आग लग गई। इस दौरान घर के अंदर मौजूद लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि मोबाइल के चार्जर में शॉट सर्किट हुआ , और पूरे घर में आग लग गई। जब तक माता पिता कुछ समझ पाते की तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चो व माता पिता को बमुश्किल आग से बाहर निकल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान चारो बच्चो की मौत हो गई थी। मृतक बच्चो में सारिका 10 साल, निहारिका ग्यारह साल, संस्कार छः साल, कालू चार साल वही जॉनी व उनकी पत्नी बबिता को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।