अब ऐसी गलती करने से भी डरेंगे , रील बनाने के चक्कर में गवा दी चेन , सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो देखें

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है। कई विडियोज तो बहुत ही मजेदार होते है, और कई विडियोज सीख भी…

n59447672417113631601581414331e9d67fb7b9dab0d80b2c1494e03cf76ef57813661f8426d3d34b8448c

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है। कई विडियोज तो बहुत ही मजेदार होते है, और कई विडियोज सीख भी देते है। ऐसा ही सीख देने वाला है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सड़क पर रील बना रही होती है तभी उसके गले की चेन खींचकर एक बाइक सवार युवक भाग जाता है। यह वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है। जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो को 32 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।

आजकल युवा नई नई रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। जिससे इस तरह की कई घटनाएं होते रहती है।