नैनीताल और हरिद्वार सीट पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी

Congress fielded candidates on Nainital and Haridwar seats देहरादून, 24 मार्च 2024- आखिरकार कांग्रेस नेहरिद्वार और नैनीताल सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।…

Screenshot 2024 0324 081609


Congress fielded candidates on Nainital and Haridwar seats

देहरादून, 24 मार्च 2024- आखिरकार कांग्रेस ने
हरिद्वार और नैनीताल सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।


नैनीताल से प्रकाश जोशी और हरिद्वार से विरेन्द्र रावत को मैदान में उतारा गया है।
विरेन्द्र रावत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र हैं जबकि प्रकाश जोशी एआईसीसी के पदाधिकारी रह चुके हैं। प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दे रहा है।