बेहद खास है उत्तराखंड का यह मंदिर , भस्म उड़कर मनाते है लोग होली, जानिए इस मंदिर के बारे में

आपने सुना या देखा भी होगा की लोग फूलों की होली खेलते है। लेकिन क्या आपने किसी को राख की होली खेलते देखा या सुना…

n5939891941711183811598e4fa07b093b7072916b83d7abea5e540ee01b58302fa8616e4ccb1aef0c6e7bd

आपने सुना या देखा भी होगा की लोग फूलों की होली खेलते है। लेकिन क्या आपने किसी को राख की होली खेलते देखा या सुना है.चलिए हम आज आपको बताते है उत्तराखंड की ऐसी जगह के बारे में , जहां राख की होली खेली जाती है। जी हाँ यह जगह उत्तरकाशी में है.उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में राख की होली खेली जाती है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पूरी ने बताया कि इस मंदिर में दस सालों से उज्जैन महाकाल मंदिर की तर्ज़ पर राख की होली खेली जाती है.यह होली होलिका दहन के दिन सुबह आरती के बाद खेली जाती है. होली में मंदिर के पुजारी ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु व स्थानीय लोग शामिल होते हैं। यहां के लोग इस होली के लिए साल भर होने वाले हवन यज्ञों की भस्म को एकत्रित करते है फिर उसे छानकर तैयार करते हैं।

जिसके बाद देश के प्रमुख शिव मंदिरों से भी भस्म लाकर उसमें मिलाई जाती है। यह भस्म भोलेनाथ के भक्तों को प्रसाद के रूप में भी दी जाती है।