Trending Quiz: आखिर भारत के किस शहर को “चटोरों का शहर” कहा जाता है? जवाब जाने यहां

General Knowledge Quiz: आज हम आपको ऐसे जीके के क्वेश्चंस बताएंगे जिनके सवाल और जवाब दोनों ही काफी अतरंगी है। General Knowledge Quiz: जैसे कि…

Screenshot 20240321 172051 Google

General Knowledge Quiz: आज हम आपको ऐसे जीके के क्वेश्चंस बताएंगे जिनके सवाल और जवाब दोनों ही काफी अतरंगी है।

General Knowledge Quiz: जैसे कि हम सब जानते हैं कि इस समय जो भी परीक्षाएं होती हैं उनको पास करने के लिए आपको इंटरव्यू भी देना जरूरी होता है और इंटरव्यू में पास होना भी जरूरी होता है। ऐसे में आपको जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। इनसे जुड़े कई सवाल बैंकिंग, रेलवे और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में पूछे जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब बताएंगे जिन्हें सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा और शायद ही अपने उनके बारे में पहले कभी सुना हो। इन सवालों के जवाब जानने के बाद आप भी किसी भी कॉम्पिटेटिव एक्जाम में आसानी से हर सवाल का जवाब दे पाएंगे-:

सवाल – क्या आप जानते है कि आखिर भारत का वो कौन सा राज्य है, जो भाषा के आधार पर स्थापित किया गया था?
जवाब दरअसल, भाषा के आधार पर स्थापित किया जाने वाला भारत का पहला राज्य आंध्र प्रदेश है.

सवाल – बताएं आखिर भारत में अब तक कितनी बार वित्तीय आपातकाल (Financial Emergency) लग चुका है?
जवाब – बता दें कि भारत में अब तक एक बार भी वित्तीय आपातकाल नहीं लगा है।

सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत के किस शहर को “पीतल नगरी” के नाम से जाना जाता है?
जवाब – बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) शहर को भारत की पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है।

सवाल – बताएं काजीरंगा नेशनल पार्क कहां स्थित है?
जवाब – काजीरंगा नेशनल पार्क भारत के असम राज्य में स्थित है।

सवाल – आखिर दुनिया में वो कौन से 2 देश है, जिनका नाम लेटर ‘A’ से शुरू होता है, पर लेटर ‘A’ पर ख्तम नहीं होता?
जवाब – दरअसल, उन दो देशों का नाम अफगानिस्तान (Afghanistan) और अजरबैजान (Azerbaijan) हैं।

सवाल – आखिर भारत के किस शहर को “चटोरों का शहर” कहा जाता है?
जवाब – दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को चटोरों का शहर कहा जाता है।