Online Fraud: आप भी हो जाएं सावधान! बच्चे ने मोबाइल लेकर मां का अकाउंट कर दिया खाली, जाने पूरी खबर

Online Fraud: महिला का कहना है कि एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म ने उन्हें ठग लिया है। इस फर्जीवाड़े में उन्हें पूरे ₹100000 का नुकसान हो…

Screenshot 20240321 102835 Chrome

Online Fraud: महिला का कहना है कि एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म ने उन्हें ठग लिया है। इस फर्जीवाड़े में उन्हें पूरे ₹100000 का नुकसान हो गया। दरअसल उनके 14 साल के बेटे ने उनके स्मार्टफोन पर किसी प्रेडिक्शन के गेम में हिस्सा ले लिया था।

Online Scam Fraud: अगर आप भी अपने बच्चों को स्मार्टफोन देते हैं या उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत है और वह आपका फोन इस्तेमाल करता है तो आपको भी सतर्क होने की जरूरत है। ऐसे ही मामले में एक महिला के अकाउंट से ₹100000 उड़ गए हैं। 42 साल की महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का यह मामला सामने आया है। महिला ने बताया कि एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म ने उसे ठग लिया और इस फर्जीवाड़े में उसे पूरे ₹100000 का चूना लगा है।

दरअसल उसके 14 साल के बेटे ने उनके स्मार्टफोन पर किसी प्रिडिक्शन के गेम में हिस्सा लिया था। इसी का फायदा उठाकर उस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने महिला को अपने जाल में फंसा लिया। आइए पढ़ते हैं पूरा मामला और जानते हैं कैसे ऐसे फ्राड से बचें

क्या है मामला?

बताया जा रहा है यह पूरा मामला 16 फरवरी से शुरू हुआ। सरोज के बेटे सुमित ने उन्हें बताया कि वह Probo नाम की किसी ऑनलाइन गेम को खेल रहा है। इस गेम में कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं। सुमित ने बताया कि वह सवाल के सही जवाब को देने पर ₹40 का इनाम देते हैं। इससे खुश होकर सुमित 26 फरवरी को रात में इस गेम में हिस्सा लिया और ₹40 जीते।

ऐसे अकाउंट से उड़ाए लाख रुपये

लेकिन अगली सुबह जो हुआ वह काफी हैरान कर देने वाला था। जब सरोज ने मोबाइल पर एक ओटीपी देखा। सुमित ने अनजाने में यह ओटीपी किसी अज्ञात कॉल वाले को बता दिया था। बाद में जब सरोज ने अपना फोन चेक किया तो पता चला कि उसके खाते से ₹100000 निकल गए हैं। महिला समझ गई थी कि वह किसी फ्रॉड का शिकार हो गई है। सरोज ने तुरंत ही कथलाल पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली।

हरियणा ले चुका है एक्शन

हाल ही में हरियाणा के टैक्स विभाग ने Probo Media Technologies को ₹1,500 करोड़ का नोटिस भेजा था। उन पर टैक्स चोरी और गलत जानकारी देने का आरोप है। मुंबई पुलिस ने भी जुआ को बढ़ावा देने के लिए जुलाई 2022 में Probo के खिलाफ कार्रवाई की थी।

कैसे बचें?

– अपने परिवार को ऑनलाइन खतरों के बारे में बताएं, खासकर बच्चों को। उन्हें समझाएं कि किसी को भी अपना OTP या बैंक डिटेल्स ना दें।

– जरूरी अकाउंट्स पर Two-factor authentication  जरूर लगाएं।

– अपने बैंक स्टेटमेंट को रेगुलर देखें ताकी किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चल सके।

– हर जगह अलग-अलग और मजबूत पासवर्ड बनाएं।
– ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जानकारी रखें ताकि आप फ्राड करने वालों के जाल में न फंसें।

– किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करने से पहले उसकी जानकारी जरूर चेक कर लें।