UKD announces Lok Sabha candidates
देहरादून, 20 मार्च 2024-उत्तराखंड क्रांति दल(UKD)नें लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
दल की ओर से गढ़वाल लोकसभा के लिए आशुतोष नेगी, हरिद्वार लोकसभा से मोहन असवाल, नैनीताल लोकसभा से शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) और अल्मोड़ा लोकसभा से अर्जुन देव की घोषणा की गई है।
दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने यह घोषणा की। टिहरी लोकसभा सीट पर यूकेडी ने प्रत्याशी तय नहीं किया है, लेकिन यहां निर्दलीय और बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार का समर्थन की घोषणा की है।