Accident : अज्ञात डंपर ने बुजुर्ग दंपति को मारी टक्कर , महिला की मौत, शिक्षक घायल

रामनगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे लखनपुर सब्जी मंडी के समीप एक डंपर ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार…

accident 1

रामनगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे लखनपुर सब्जी मंडी के समीप एक डंपर ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चला रहें सेवनिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक घायल हो गए जबकि उनकी पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एमपी इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रपाल सिंह रामनगर के भरतपुरी के निवासी है। जो कि अपनी 67 वर्षीय पत्नी ओमवती को लेकर मंगलवार को लखनपुर सब्जी मंडी गए हुए थे।

तभी एकाएक अज्ञात डंपर ने पीछे से उनकी स्कूटी पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनो अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए , वही चालक मौके से फरार हो गया। राहगीर दोनो को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर दोनो उपचार के लिए भर्ती किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक के पैरो पर चोट आई है। वही सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।