FMCG प्रोडक्ट्स बनाने वाली यूनिलीवर कंपनी नहीं बच पाई छटनी के दौर से , जाएगी इतनी जॉब

दुनिया की प्रसिद्ध FMCG प्रोडक्ट्स बनाने वाली कम्पनी यूनिलीवर भी छटनी के दौर से बच नहीं पाई है। मैग्नम बनाने वाली आइस्क्रीम यूनिट बंद होने…

n592901736171085877412291256a5624002017a8b27db3981f31e7ee118869c7b639384dfbd851f0318f2f

दुनिया की प्रसिद्ध FMCG प्रोडक्ट्स बनाने वाली कम्पनी यूनिलीवर भी छटनी के दौर से बच नहीं पाई है। मैग्नम बनाने वाली आइस्क्रीम यूनिट बंद होने से करीब 7500 कर्मचारियों को नौकरी में लगाएगी।

कंपनी ने अगले तीन वर्षों में करीब 800 मिलियन यूरो बचाने के लिए दुनियाभर में जॉब में कटौती की है। FMCG ग्रुप ने इस छटनी के निर्णय को लेकर कहा कि जिसके लिए कर्मचारियों से सलाह ली जाएगी। हालांकि,अभी तक यह नहीं बताया गया कि नौकरियों में कटौती क्यों की जाएगी। वही अगले साल नई नौकरियां क्रिएट करने की उम्मीद भी जताई जा रही है। बता दें कि दुनियाभर में यूनिलीवर के करीब 128,000 कर्मचारी है।

जिसमें से 6000 कर्मचारी यूके में है। हेन शूमाकर ने बताया कि कंपनी अपनी यूनिट बंद करने के बारे विचार कर रही है। जिसमें मैग्नम और बेन एंड जेरी दोनों ब्रांड शामिल है। जिसमें कंपनी को बाकी प्रोडक्ट्स को आगे ले जाने में सहायता मिलेगी। बता दें कि यूनिलीवर ब्रांड्स में डव , मैग्नम, बेन एंड जेरी, हेलमेन शामिल है।