PM SURYA GHAR : किस किस को मिल सकता है इस योजना का लाभ , जानिए पूरी जानकारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 -25 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत…

n59283212817108338573701cdba1123bc4b9472cf4107e0fa5b94525aec6a1ec22cbb186f9c846bd324632

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 -25 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत आवासीय घरों की छत पर सौर पैनल लगाने और बिजली के लिए सब्सिडी प्रदान करती है।

Pm सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाह रहे तो ध्यान रहें की आप भारत के ही नागरिक हो। वही लाभ उठाने वाला आवेदक गरीब और मध्यम आय वाले परिवारों से संबंधित होना चाहिए और अपना आवास होना चाहिए। सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सोलर प्लांट की क्षमता के आधार पर 30,000 रुपए से 78,000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करती है।

इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryagarh.gov.in पर जाए। जिसके बाद होमपेज के बाई ओर उपलब्ध रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन पर क्लिक करे, राज्य जिला और बिजली वितरण कम्पनी का चयन करें, अपना उपभोक्ता खाता नंबर दर्ज करे। पंजीकरण के लिए दिए अभी निर्देशों का पालन करें। सभी निर्देशों को पूरा करने के बाद कमिशिनिग रिपोर्ट हासिल कर ले तो पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पोर्टल पर लॉग इन करें और अपना बैंक खाता विवरण और एक रद्द चेक कर ले। जिसके बाद आपको 30 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।