एक सेल्फी ने बचा ली महिला की जान ! फोटो में दिखी एक ऐसी आंख की बदल गई जिंदगी, जानिए पूरा मामला

सोचिए अगर आप फोन पर सेल्फी लेते है और कुछ देर बात आपको पता चलता है कि आपको भयानक जानलेवा बीमारी है। यह सुनकर आपको…

IMG 20240319 120226

सोचिए अगर आप फोन पर सेल्फी लेते है और कुछ देर बात आपको पता चलता है कि आपको भयानक जानलेवा बीमारी है। यह सुनकर आपको विश्वास नही होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है।बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा निवासी मेगन ट्राउन वाइन की एक फोटो ने उनकी जिंदगी बदल डाली।

अपनी बहन से मिलने गई न्यूयॉर्क में मेगन ने खूब फोटोज खींची। इस दौरान मेगन ने एक सेल्फी भी ली। जिसके बाद उन्होंने फोटो देखी तो फोटो में एक आंख नीचे की तरफ झुकी हुई दिखी। जो की काफी अजीब लगा और घर वापस आते ही उन्होंने एक न्यूरोलॉजिस्ट को यह बात बताई। जिसके बाद डॉक्टर ने मेगन का एमआरआई किया तो रिपोर्ट में पता चला कि उनके दिमाग के अंदर एक गांठ है, जो तेजी बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार मेगन को मेनिनजियोमा है, जो ब्रेन कैंसर का एक सबसे आम रूप है। जिसका पता चलते ही उन्होंने तुरंत टैंपा के मोफिट कैंसर सेंटर में उपचार करवाना शुरू किया।

जिसके बाद उन्होंने एक सर्जरी की न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बाद की एक प्रक्रिया में उनके दिमाग में एक और प्राइमरी ट्यूमर, ग्लियोमा पाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि ग्लियोमा धीरे धीरे बढ़ता रहता है और उन्हें अपनी स्थिति को आजीवन निगरानी की आवश्यकता होगी। साथ ही जांच के दौरान पता चला कि मेगन में पीटीईएन जीन म्यूटेशन है, जो उन्हें अन्य कैंसर होने का खतरा बढ़ा देता है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक 2017 में मेगन को ब्रेस्ट और युटराइन कैंसर का भी उपचार भी चल रहा है।