घर से दवा लेने निकली महिला ने रामगंगा में लगाई छलांग मौत

भिकियासैंण सहयोगी। घर से दवा लेने गई एक अधेड़ महिला ने रामगंगा नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला समीपवर्ती नैलवालपाली…

suicide attempt


भिकियासैंण सहयोगी। घर से दवा लेने गई एक अधेड़ महिला ने रामगंगा नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला समीपवर्ती नैलवालपाली गांव की रहने वाली थी। जिसका नाम रोमती देवी बताया जा रहा है। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है
शनिवार को स्थानीय लोगों ने नगर से लगे रामगंगा नदी के किनारे चिपांड़ी रौ के सामने महिला को नदी में मृत हालात में देखा जिसकी सूचना तहसील को दी गई सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को राजस्व चौकी में ले आये जिसकी शिनाख्त रमोती देवी पत्नी धनीराम 65 वर्ष के रूप में हुई। सूचना मिलते ही मृतका का पति चौकी पहुंचे उन्होंने राजस्व पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी पिछले एक माह से मानसिक रोग से ग्रस्त थी जिसका दिल्ली से उपचार चल रहा था।पति धनीराम के अनुसार वह शनिवार सुबह भिकियासैंण अस्पताल से बुखार की दवा लेने निकली थी उनको किसी पर कोई शक नहीं है। प्रभारी नायब तहसीलदार एम सी तिवाड़ी की मौजूदगी में राजस्व उप निरीक्षक ईश्वर रौतेला,पूनम सिसौदिया,संजय सिंह की टीम ने पंचनामा कि कार्रवाई पूरी की।