हैदराबाद में चड्डी गैंग ने स्कूल में घुसकर चुराये 7.85 लाख रुपए, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चड्डी गैंग का आतंक काफी छाया हुआ है। यहां चड्डी पहनकर आए दो चोरों ने एक स्कूल में घुसकर 785000…

n5925054261710739975551fb1d2b7cf391a9f2be99835e17e7326112ee2f7ca48eaebccc13fff26405da20

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चड्डी गैंग का आतंक काफी छाया हुआ है। यहां चड्डी पहनकर आए दो चोरों ने एक स्कूल में घुसकर 785000 चुरा लिए और यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हो गई। पुलिस ने बताया है कि यह वारदात शनिवार की आधी रात के समय हुई चोरों ने हैदराबाद के मियांपुर में स्थित वर्ल्ड वन स्कूल को अपना निशाना बनाया। रात के समय चड्डी पहन कर स्कूल परिसर में दाखिल हुए दो चोरों ने लाखों की नगदी चुरा ली। पुलिस ने इस मामले में जांच करना शुरू कर दिया है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दो चोर स्कूल परिसर में अंदर घुसकर चोरी कर रहे हैं। चोरों ने शरीर में सिर्फ अंडरवियर पहना हुआ है। पहचान छुपाने के लिए दोनों अपने-अपने चेहरे पर नकाब भी पहना है सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि कर चुपके छुपाते हुए सीढीओ से ऊपर की ओर आ रहे हैं।

इस तरह चोरी की वारदातें पहले भी देश भर में कई बार सामने आ चुकी है। करीब 1 साल पहले बिहार की राजधानी पटना में भी ऐसा मामला सामने आया था जिसमें चड्डी बनियान गैंग ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को अपना निशाना बनाया था। चोरों ने दुकान में घुसकर काउंटर से ₹200000 से चोरी किए थे और यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद भी हुई थी।

आपको बता दे कि इससे पहले मुंबई और भोपाल में भी चड्डी बनियान गिरोह का आतंक छा चुका है। मुंबई पुलिस ने ऐसे तीन चोरों को पकड़ा था जो बंद घरों में चड्डी बनियान पहन कर चोरी करते थे।