अल्मोड़ा में होलिकोत्सव की धूम

अल्मोड़ा में होलिकोत्सव की धूम मची है। महिला कल्याण संस्थान की ओर से कल यानि 16 मार्च को दो दिवसीयी होलिकोत्सव शुरू गया। मुख्य अतिथि…

IMG 20240316 WA0015

अल्मोड़ा में होलिकोत्सव की धूम मची है। महिला कल्याण संस्थान की ओर से कल यानि 16 मार्च को दो दिवसीयी होलिकोत्सव शुरू गया।


मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सुची शर्मा,संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल,उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय,चंद्रा अग्रवाल,सचिव पुष्पा सती,रेडक्रास के अध्यक्ष मनोज सनवाल,अल्मोड़ा अर्बन कापरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिंह बगडवाल ने संयुक्त रूप से दी प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।स्कूल स्तर पर आयोजित होली प्रतियोगिता में बालकाओ के वर्ग में स्प्रिंग डेल्स स्कूल की टीम पहले,बियरशिबा स्कूल की टीम दूसरे,खत्याड़ी बालिका स्कूल की टीम तीसरे,न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम चौथे स्थान पर रही।

होलीकोत्सव में स्कूल की 5 टीमो और महिलाओं की 12 टीमों ने भागदारी की। महिलाओं की टीम में देवी मंदिर संस्कृति महिला टीम खत्याड़ी,आंचल दल न्यू कॉलोनी, कोकिला सांस्कृतिक दल मल्ला माल,सर्वोदय टीम खोल्टा,मां दुर्गा शक्ति न्यू इंदिरा कॉलोनी,महिला शक्ति खत्याड़ी,कोकिला सांस्कृतिक दल सैनिक कॉलोनी ग्राम माल,धूनी मंदिर राजपुर, जाखन देवी समिति, स्यूनराकोट टीम,जोहार सांस्कृतिक टीम खत्याड़ी,मां जगदंबा टीम धारानौला की टीमों ने भाग लिया।



इस मौके पर हेम जोशी,तारा चंद्र जोशी,मंजू अग्रवाल,आशा पंत,आशा कर्नाटक,मंजू जोशी, ममता चौहान,रमा जोशी, राधिका जोशी, अनीता रावत,दीपा जोशी,दीपा सतीश जोशी, शांति शाह,सुनैना मेहरा,सरला बिष्ट,रेखा चौहान,गीता शाह,मंजू रावत, अदिति अग्रवाल पांडे आदि मौजूद रहे।