पिथौरागढ़ की नवनियुक्त पुलिस कप्तान रेखा यादव ने कहा,पीड़ितों की तुरंत सुनवाई करना और न्याय दिलाना प्राथमिकता

पिथौरागढ़। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव (आईपीएस) ने शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ का कार्य भार संभाल लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीड़ितों…

IMG 20240317 WA0001

पिथौरागढ़। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव (आईपीएस) ने शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ का कार्य भार संभाल लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीड़ितों की तुरंत सुनवाई हो और जल्द कानून के अनुसार उन्हें न्याय मिले यह जनपद पुलिस की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से सटे पिथौरागढ़ जिले में ड्रग आदि नशीले पदार्थों की समस्याओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस पहले से अच्छा काम कर रही है, उसे अधिक व्यापक रूप देने के लिए रणनीति बनाकर काम किया जाएगा।     

नवनियुक्त एसपी रेखा यादव ने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर पुलिस तत्परता से काम करेगी तथा जिले में नशीले अवैध पदार्थों की तस्करी पर समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर काम किया जाएगा।

इससे पूर्व नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने गार्द सलामी लेने के पश्चात कार्यभार ग्रहण किया। वर्ष 2019 बैच की अधिकारी रेखा यादव पूर्व में अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक क्राइम हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक चमोली के पदों पर नियुक्त रह चुकी हैं।