Almora Breaking-ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की गोली चलने से मौत

पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला आज सुबह का है। वह क्वार्टर गार्ड में तैनात था। बताया जा…

पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला आज सुबह का है। वह क्वार्टर गार्ड में तैनात था। बताया जा रहा है कि आज सुबह 6 बजे सिपाही सुंदर सिंह शाही ने नाइट डयूटी करने वाले सिपाही से चार्ज लिया और रात की डयूटी वाला सिपाही अपनी डयूटी करके चला गया। कुछ ही देर बाद वहां से गोली चलने की आवाज आई।


सुबह का समय होने के कारण उसके आसपास कोई नही था। अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो आवाज सुनकर आसपास के पुलिसकर्मी वहां गएं तो सुंदर सिंह शाही
जमीन में गिरा हुआ था।


आनन—फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही सुंदर सिंह शाही
बागेश्वर का रहने वाला था और उसके परिवार में पत्नी और छोटी बच्ची है। इधर सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसएसपी देवेंद्र सिंह पींचा ने कहा कि पुलिस टीम इस मामले क जांच कर रही है,जांच के बाद ही मौत ​के सही कारणों का पता चल सकेगा।