आपके आधार कार्ड का कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, बस कर ले यह काम

कई दस्तावेज ऐसे होते है जो हमारे लिए बहुत जरूरी होते है। उन्हीं में से एक दस्तावेज है आधार कार्ड, जिसमें यूनिक आइडेंटीफिकेशन नंबर होता…

n59209125017105957713921c80e191e2382caaf43d0cf2b50b6e77c4fcf0e5c1e5efce99819763b3594f91

कई दस्तावेज ऐसे होते है जो हमारे लिए बहुत जरूरी होते है। उन्हीं में से एक दस्तावेज है आधार कार्ड, जिसमें यूनिक आइडेंटीफिकेशन नंबर होता है, जो हर भारतीय नागरिक को सरकार द्वारा दिया जाता है। यदि आधार कार्ड ना हो तो सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलता।

हालांकि कई बार आपके आधार कार्ड का भी गलत यूज करते है तो कोई इसका दूसरा इसका गलत इस्तेमाल ना कर पाए इसके इसे सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। यदि आपका आधार कार्ड कभी भी गलत हाथों में पड़ जाने से आप बड़ी समस्या में फंस सकते है। ऐसे में हम आपको आधार कार्ड के गलत यूज होने से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताने वाले है। ध्यान रहें कि सिर्फ आधार कार्ड ही नहीं बल्कि आपके आधार कार्ड नंबर का भी गलत यूज किया जा सकता है।

यदि कोई आपसे आपका आधार नंबर पूछे तो पहले उससे पता कर ले कि जरूरत क्यों है और फिर यदि आपको उसकी बात सही लगे, तब ही उसे आधार नंबर दे। Aadhar authentication history : UIDAI वेबसाइट पर जाकर aadhar authentication history जरूर देखें। जिससे आपको पता चलेगा कि कब और कहां आपके आधार कार्ड का यूज किया गया है। My aadhar service सेक्शन में इसका ऑप्शन मिलता है।

आप पिछले 60 महीने में 50 ऑथेंटिकेशन की हिस्ट्री देख सकते है। आप कभी भी ओटीपी शेयर ना करे यदि कोई थर्ड पार्टी एप भी आपसे आधार ओटीपी मांग रहा है तो उसे न दे। ऐसा करके वह आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।