सावधान ! अब हैकर्स ब्लूटूथ के माध्यम से भी हैक कर रहें स्मार्टफोन

इन दिनों हैकर्स काफी सक्रिय हो गए है। हैकर्स और क्रिमिनल अब नए नए तरीकों से लोगों के मोबाइलों को हैक कर रहें है। यहां…

n5920235461710573449013f60379a52704c3bb7c0e4c15dc5c7d2701aff830fd613bdd59a50253be6204ba

इन दिनों हैकर्स काफी सक्रिय हो गए है। हैकर्स और क्रिमिनल अब नए नए तरीकों से लोगों के मोबाइलों को हैक कर रहें है। यहां तक की अब हैकर्स ब्लू टूथ के माध्यम से भी लोगों के मोबाइलों को हैक कर रहें है। अब हर मोबाइल और स्मार्टफोन पर ब्लूटूथ का फीचर होता है। अधिकतर लोग अब कानों में ब्लूटूथ लगाकर रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि हैकर्स अब इस ब्लूटूथ के माध्यम से ही आपका फोन हैक कर रहें हैं। ब्लूटूथ के माध्यम से डेटा का एक्सेस ले सकते है। ऐसे में आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकती है। यदि आप हमेशा ब्लूटूथ को हमेशा ऑन रखते है तो इसका उपयोग डिवाइस पेयरिंग के लिए करते है तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Bluebugging bluesnarfing और bluejacking के माध्यम आपके डिवाइस का कंट्रोल हैकर्स के हाथ में जा सकता है। इसका उपयोग कर हैकर्स आपके डेटा को एक्सेस कर सकते है। बता दे कि blue bugging या bluejaking का हमला काफी ज्यादा खतरनाक है। इसमें हैकर्स यूजर्स के डिवाइस को एक्सेस कर उससे कंटेंट हासिल करने की कोशिश करते है। जिसके लिए ब्लूटूथ कनेक्शन की मदद ली जाती है। कनेक्शन को अल्टर कर यूजर का पासवर्ड और दूसरी डिटेल्स चुराने की कोशिश की जाती है।

इसके लिए हैकर्स सबसे पहले यूजर्स के डिवाइस तक पहुंचते है फिर मैलवेयर इंस्टॉल कर देते हैं। इसके लिए वह आपके डिवाइस पर मैसेज भेजते है या फिर अगर किसी भी डिवाइस का ब्लूटूथ ऑन है तो वह इस डिवाइस पर फाइल्स को सेंड करते है और स्मार्टफोन का कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते है। बताते चले की बुलेटूथ के माध्यम से अटैक अक्सर पब्लिक प्लेस पर होते है। जिसके लिए हैकर्स का आपके क्षेत्र में इसके लिए हैकर्स का आपके रेंज में होना जरूरी है। इससे बचने के लिए किसी भी अनजान ब्लूटूथ पेयरिंग को एक्सेप्ट ना करें। यदि आपका ब्लूटूथ का कोई काम ना हो तो इसको बंद ही रखें।