इंजीनियरिंग सर्विस में हेम पाण्डेय ने उत्तराखंड में किया टॉप

पिथौरागढ़। एक ओर प्रतिभा ने जिले का नाम रोशन किया है। पिथौरागढ़ नगर के पद्मपुर कालौनी निवासी और मूल रूप से चौक्यालगांव के हेम पाण्डेय…

IMG 20240315 WA0009

पिथौरागढ़। एक ओर प्रतिभा ने जिले का नाम रोशन किया है। पिथौरागढ़ नगर के पद्मपुर कालौनी निवासी और मूल रूप से चौक्यालगांव के हेम पाण्डेय ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैै। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की है।

हेम पाण्डेय इससे पूर्व उत्तरप्रदेश के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग में बतौर अधिशासी अभियंता नियुक्त किये गए और इससे पहले उन्होंने सीमा सड़क संगठन में बतौर अभियंता अपनी अल्पकालीन सेवाएं दी। बेहद प्रतिभाशाली हेम ने द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज से बी.टेक की परीक्षा उत्तीर्ण की और उसके उपरांत नई दिल्ली में अध्ययन कार्य जारी रखा।

हेम के पिता केशव पाण्डेय टकाना में किराना दुकान चलाते हैं, और मां गृहिणी है मध्यवर्गीय परिवार से आने वाले हेम ने स्थानीय दयानन्द इण्टर कॉलेज से इण्टरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिजनों समेत दयानन्द इण्टर कॉलेज के प्रबंधक गंगादत्त जोशी, हिमाल प्रेस के प्रबंधक गिरीश पाण्डेय, होटल व्यवसायी राहुल पाण्डेय, दीपक पाण्डेय आदि ने बधाई दी है।