उत्तराखंड में निकली है 1455 नर्सिंग ऑफिसर की वैकेंसी, जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन

उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 1455 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन बोर्ड की वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर एक अप्रैल तक…

n59156542017105089401909114066696c60a6335ee488c0548fb5287a46999261cd79b57b0ecedc01aa1ec

उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 1455 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन बोर्ड की वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर एक अप्रैल तक किया जा सकता है। अधिसूचना के मुताबिक, चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में समूह ग के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तराखंड में निकली नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए पुरुष एवं महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स होना जरूरी है।

पदों का विवरण:-
नर्सिंग ऑफिसर महिलाओं के लिए डिप्लोमा धारा के लिए 797 और डिग्री धार के लिए 366 वैकेंसी निकाली गई है
नर्सिंग ऑफसर पुरुष- डिप्लोमा धारक के लिए 200 और डिग्रीधारक के लिए 92 वैकेंसी है.

आवश्यक योग्यता:-
नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए बीएसससी नर्सिंग/ बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त बीएससी (पोस्ट बेसिक) नर्सिंग या जीएनएम डिप्लोमा करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा:-
आपको बता दे कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 1 जुलाई 2023 को 21 से 42 साल के बीच होना चाहिए  आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क:-
अनारक्षित और उत्तराखंड के ओबीसी ₹300 का आवेदन शुल्क देंगे, जबकि ईडब्ल्यूएस और उत्तराखंड के एससी एसटी और दिव्यांग डेढ़ सौ रुपए का आवेदन शुल्क देंगे।

वेतनमान:-
अगर इन पदों पर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो इन नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी 44900 से शुरू होकर 142400 तक प्रतिमा होती है।