पानी वितरण की स्थिति गंभीर, डीएम ने तैनात किए 10 सैक्टर अधिकारी

अल्मोड़ा— डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद में ग्रीष्मऋतु में अल्मोड़ा नगरीय क्षेत्र में पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पूरे शहर को 10 सेक्टरों…

अल्मोड़ा— डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद में ग्रीष्मऋतु में अल्मोड़ा नगरीय क्षेत्र में पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पूरे शहर को 10 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल संस्थान द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। नगरीय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की सतत एवं प्रभावी व्यवस्था हेतु तैनात 10 सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे आंवटित क्षेत्रों में पेयजल वितरण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि पातालदेवी से कर्नाटकखोला के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी बी0एस0 दुग्ताल, कर्नाटकखोला रोडवेज वर्कशाप से बेस अस्पताल तक जिला समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन कफोला, खत्याड़ी से लोधिया तक सहायक निदेशक बचत अनिल कुमार टम्टा, करबला से पुलिस लाईन तक जिला युवा कल्याण अधिकारी डी0पी0एस0 नेगी, पुलिस लाईन से धारानौला स्टेशन तक जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी, धारानौला स्टेशन सिकुड़ा बैण्ड तक मुख्य पशुचिकित्साधिकाराी डा0 रविन्द्र चन्द्रा, सिकुड़ा बैण्ड शैल बाईपास तक सहायक निदेशक मत्स्य रितेश कुमार, करबला से लिंक रोड अल्मोड़ा तक जिला क्रीड़ा अधिकारी सी0एल0 वर्मा, अलैक्जेण्डर गेट से मिलन चैक अल्मोड़ा तक वरिष्ठ परियोजना निदेशक उरेडा गिरीश मल्होत्रा एवं शिखर होटल से लक्ष्मेश्वर बाईपास तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे को सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित सैक्टर अधिकारियों का यह उत्तरदायित्व होगा कि वे अपने-अपने सेक्टरों में जल संस्थान द्वारा टैंकरों के माध्यम से वितरित किये जाने वाले पेयजल वितरण का सत्यापन कर सत्यापन आख्या प्रतिदिन उपजिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा को ईमेल या विशेष वाहक के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे।