लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार ने ढाई लाख पेंशनभोगियो और कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

लोकसभा चुनाव और होली से पहले उत्तराखंड की धामी सरकार सभी सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आये है। धामी…

n59171442417104925291194d9810ebb80d534a3d2c7e412a321cc3491a1c54ffed6008ee31ebeb216e9563

लोकसभा चुनाव और होली से पहले उत्तराखंड की धामी सरकार सभी सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आये है। धामी सरकार ने प्रदेश के करीब ढाई लाख कर्मचारी व पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को महंगाई भत्ते की बड़ी सौगात दी है। केंद्र के बाद सरकार ने भी महंगाई भत्ते में चार फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।इस तरह महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% हो गया है।

जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सातवां वेतनमान ले रहे राज्य कर्मचारियों के अलावा सहायता प्राप्त शिक्षक एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों, यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को मिलेगा।

DAबढ़ोतरी का भुगतान उन्हें 1 जनवरी 2024 से 29 फरवरी तक एरियर के रूप में भी दिया जाएगा। 1 मार्च 2024 से महंगाई भत्ते का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ किया जाएगा। अंशदान वेतन योजना वाले कर्मचारियों के पेंशन अंशदान व उतनी ही धनराशि सरकार के अंश के साथ पेंशन योजना से संबंधित खाते में जमा होगी। शेष धनराशि का नकद भुगतान भी किया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का लाभ राज्य के अधीन कार्यरत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को मिलेगा।

उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के लिए कर्मचारियों के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा। वित्त विभाग ने सातवें वेतन आयोग के सिफारिश के तहत राज्य सरकार के सिविल और पारिवारिक सिविल और पारिवारिक पेंशनरों को 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत महंगाई राहत देने का निर्णय लिया है।

सरकारी पेंशनरों के समान पेंशन या पारिवारिक पेंशन ले रहे विद्यालय के शिक्षक, प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के ऐसे शैक्षिक व शिक्षणेत्तर पेंशनरों को भी बढ़ी हुई महंगाई राहत का लाभ मिलेगा।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सचिवालय संघ और अन्य कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 4% डीए जारी करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारी संगठनों को आज डीए देने का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद सभी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।