अल्मोड़ा: परिवहन विभाग ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम, यातायात नियमों की जानकारी दी

Almora: Transport Department conducted road safety awareness program, gave information about traffic rules अल्मोड़ा, 15 मार्च 2024- अल्मोड़ा टैक्सी स्टैंड पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क…

Screenshot 2024 0315 143442

Almora: Transport Department conducted road safety awareness program, gave information about traffic rules

अल्मोड़ा, 15 मार्च 2024- अल्मोड़ा टैक्सी स्टैंड पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

Screenshot 2024 0315 143442


कार्यक्रम में आरटीओ प्रवर्तन अनीता चंद्र द्वारा वाहन स्वामी एवं चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।


इसके साथ ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादन हेतु अधिग्रहित वाहन स्वामी एवं चालकों को यातायात के नियमों का सत प्रतिशत पालन कर वाहन संचालन किए जाने, ओवर स्पीडिंग एवं नशे का सेवन न किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।


साथ यह भी अवगत कराया गया कि ऐसे वाहन चालक एवं स्वामी जो चुनाव ड्यूटी में लगे हैं , पोस्टल वॉलेट से मतदान हेतु उनके द्वारा फॉर्म 12 एवं 12 (क) आवश्यक रूप से भर कर दिए जाएं।


कार्यक्रम के दौरान चालकों के मध्य क्विज कंपटीशन कराया गया, जिसमें प्रथम विजेता नवीन कांडपाल के साथ अन्य विजेताओं को हेलमेट देकर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान एआरटीओ अशित‌ कुमार झा, अखिलेश चौहान, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलेन्द्र तिलारा, महासचिव नीरज पंवार, विभाग की ओर से कैलाश जोशा, गणेश जोशी, महेन्द्र प्रसाद मौजूद थे।