आईएफएमएस वेतन भुगतान का प्रशिक्षण दिये जाने को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। एजूकेशन मिनिस्ट्रीरियल आफीसर्स एसोसिएशन द्वारा आईएफएमएस संशोधित वेतनादि भुगतान प्रणाली लागू होने के बाद कार्मिकों को प्रशिक्षण दिए जाने की एक सूत्रीय मांग को…

mimi alm
mimi alm

अल्मोड़ा। एजूकेशन मिनिस्ट्रीरियल आफीसर्स एसोसिएशन द्वारा आईएफएमएस संशोधित वेतनादि भुगतान प्रणाली लागू होने के बाद कार्मिकों को प्रशिक्षण दिए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर कोषाधिकारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी को ज्ञापन दिया। इधरए वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रकाश पंत ने कर्मचारियों को शीघ्रतिशीघ्र प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का सकारात्मक आश्वासन दिया है।
ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में एक अप्रैल से कोषागार द्वारा आईएफएमएस संशोधित आहरण वितरण प्रणाली लागू हो गई है। जिसके तहत समस्त देयक आईएफएमएस के माध्यम से आहरित किए जा रहे है। कर्मचारियों एवं आहरण अधिकारियों को इस विषय में प्रशिक्षण दिये जाने की मांग की है। ज्ञापन में कार्मिकों ने कहा कि आईएफएमएस प्रणाली लागू होने से आहरण करने के कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों की मांग पर कोषाधिकारी गुलफाम अहमद व वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रकाश पंत ने शीघ्र ही तिथि निर्धारित कर सभी को आईएफएमएस का प्रशिक्षण देने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में मण्डलीय सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक, फैडरेशन के महामंत्री पुष्कर भैसोड़ा, मनोज काण्डपाल, बलबीर सिंह भाकुनी, संजय बनकोटी, योगेंद्र बिष्ट, योगेश तिवारीए जगदीश सोनाल, गोपाल सिंह, पुष्कर सिंह तड़ागी आदि शामिल रहे।
चीवजवे