नितिन बने मिस्टर उत्तराखंड और कुमाऊं

पिथौरागढ़। बुल्स जिम, पिथौरागढ़ के बॉडी बिल्डर नितिन राठौर दूसरी बार मिस्टर उत्तराखंड और मिस्टर कुमाऊं बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिले में…

IMG 20240314 WA0052

पिथौरागढ़। बुल्स जिम, पिथौरागढ़ के बॉडी बिल्डर नितिन राठौर दूसरी बार मिस्टर उत्तराखंड और मिस्टर कुमाऊं बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिले में खुशी की लहर है। हल्द्वानी में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नितिन ने राज्य भर के बॉडी बिल्डरों को पिछाड़ते हुए मिस्टर उत्तराखंड और मिस्टर कुमाऊं का खिताब अपने नाम किया है।

वह मिस्टर कुमाऊं दूसरी बार बने हैं। इससे पहले वह 2018-19 में मिस्टर कुमाऊं बने थे। प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन लुधियाना में 16 और 17 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने अपनी सफलता का अंतरराष्ट्रीय कोच और बुल्स जिम के मालिक दीवान सिंह खोलिया आदि को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमराज बिष्ट, सचिव विक्रम गिरी आदि ने बधाई दी है।
—–फोटो —
पिथौरागढ़ के नितिन राठौर को खिताबी ट्राॅफी देते अतिथि।