अल्मोड़ा : फूलदेई पर्व के साथ छोटे बच्चों द्वारा मतदाताओं से की गयी वोट अपील

अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर तथा मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप आकांक्षा कोण्डे ने जिले के समस्त मतदाताओं को फूलदेई त्यौहार की शुभकामनायें…

IMG 20240314 WA0205

अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर तथा मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप आकांक्षा कोण्डे ने जिले के समस्त मतदाताओं को फूलदेई त्यौहार की शुभकामनायें देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद के वोटरटर्न आउट को बढ़ाने के लिए अनेक मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।

जिस क्रम में जनपद अल्मोड़ा में फूलदेई के पावन पर्व पर जनपद के नन्ने मुन्ने बच्चों द्वारा घर-घर जाकर फूलदेयी का त्यौहार मनाने के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों तथा अन्य मतदाताओं को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।

तथा विभिन्न श्लोगनों के माध्यम के साथ-साथ अनेक विद्यालयों द्वारा इस पर्व के अवसर पर मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर द्वारा भी समस्त मतदाताओं से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।