नोटिफाइड एरिया की सीमा जौलजीबी लाने की मांग हुई तेज

पिथौरागढ़। अश्लील वीडियो से उपजे गुस्से के बाद धारचूला में नोटीफाइड़ एरिया की सीमा जौलजीबी लाने की मांग तेज हो गई है, इस बीच केन्द्रीय…

एससी/एसटी

पिथौरागढ़। अश्लील वीडियो से उपजे गुस्से के बाद धारचूला में नोटीफाइड़ एरिया की सीमा जौलजीबी लाने की मांग तेज हो गई है, इस बीच केन्द्रीय वस्त्र राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा जनता की मांग के समर्थन में खुलकर सामने आ गए है, मंत्री ने कहा कि जनता को आंदोलन नहीं करना पड़ेगा,नयी सरकार के गठन होते ही वे गृह मंत्रालय सभी को साथ में ले जाकर बातचीत करवायेंगे| भाजपा के मुख्य मीड़िया प्रभारी जगत मर्तोलिया ने पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार में गये मंत्री अजय टम्टा को अधिसूचित क्षेत्र के फायदे के संदर्भ में बताया| मर्तोलिया ने बताया कि मंत्री ने कहा कि वे जनता के आंदोलन के साथ है, अभी आचार संहिता लागू नहीं होती तो वे सीमांत के डेलीकेशन को दिल्ली ले जा कर गृह मंत्रालय से बातचीत कर जौलजीबी नोटीफाईड़ एरिया की सीमा को लाने का प्रयास करते।हालांकि जनता की यह मांग काफी पुरानी है |
टम्टा ने कहा कि नेपाल व चीन सीमा से सुरक्षा तथा सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए सीमा क्षेत्र को बाहरी दखल से बचाना होगा| इसके लिए अधिसूचित क्षेत्र की सीमा जौलजीबी से शुरु करना जरुरी है| कहा कि चुनाव के बाद नयी सरकार की इंतजारी करनी पड़ेगी,उसके बाद वे गृह मंत्रालय में सीमांत की जनता के पक्ष को मजबूती से रखेंगे।
मर्तोलिया ने कहा कि मंत्री अजय टम्टा ने सीमांत की आम जनता को इस आंक्रोश की घड़ी में संयम बरतने की अपील की है|