दिल्ली – पिथौरागढ़ हवाई सेवा के लिए 42 सीटर विमान की हुई ट्रायल लैंडिंग

पिथौरागढ़। दिल्ली और पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू करने के लिए बृहस्पतिवार को 42 सीटर विमान की नैनीसैनी एयरपोर्ट पर ट्राइल लेंडिंग हुई। शुक्रवार…

IMG 20240314 WA0041

पिथौरागढ़। दिल्ली और पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू करने के लिए बृहस्पतिवार को 42 सीटर विमान की नैनीसैनी एयरपोर्ट पर ट्राइल लेंडिंग हुई। शुक्रवार को इस विमान सेवा का औपचारिक उद्घाटन होने की संभावना है।

नैनीसैनी एयरपोर्ट मैनेजर व उपजिलाधिकारी सदर आशीष कुमार मिश्रा के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह करीब 9:30 बजे एलायंस एयरवेज का 42 सीटर विमान इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट  से उड़ान भरकर करीब 10:22 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पर उतरा। विमान से आए डीजीसीए के अधिकारियों और पायलट दल की टीम ने रनवे का निरीक्षण किया।

विमान ने 10:48 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरी।वहीं बृहस्पतिवार पूर्वाह्न ही यह जानकारी आई कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दोपहर के समय देहरादून से इस विमान सेवा का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे, लेकिन शाम तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि उद्घाटन हुआ या नहीं।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को विमान सेवा का औपचारिक शुभारंभ होने की संभावना है। शुक्रवार को विमान दिल्ली से यात्रियों को लेकर आएगा और यहां से भी यात्रियों को लेकर जाएगा। हालांकि नियमित तौर पर दिल्ली – पिथौरागढ़ विमान सेवा अप्रैल माह से संचालित होने की पूरी संभावना है। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने भी दी। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ उद्घाटन के दिन विमान का एक तरफ का किराया 2 हजार रुपए रखा गया है, जो बाद में करीब 7 हजार रूपए होगा।

यहां बता दें कि बीते बुधवार को भी 42 सीटर विमान पिथौरागढ़ आया, लेकिन वह नैनीसैनी एयरपोर्ट का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद लौट गया, जबकि बुधवार को ही ट्रायल लैंडिंग संपन्न होने की बात कही गई थी।