Paytm News: जानिए 4 बैंकों में से किसके पास जाएगा पेटीएम मरचेंट अकाउंट

Paytm News Update: पेटीएम मरचेंट बिजनेस को ट्रांसफर करने का प्लान बनाया जा रहा है। एक्सिस बैंक, येस बैंक, केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक…

Screenshot 20240313 182928 Google

Paytm News Update: पेटीएम मरचेंट बिजनेस को ट्रांसफर करने का प्लान बनाया जा रहा है। एक्सिस बैंक, येस बैंक, केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक संकटग्रस्त पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से जुड़े व्यापारियों का अधिग्रहण करने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

Paytm Merchants News: पेटीएम पेमेंट बैंक की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि पेटीएम मरचेंट बिजनेस को ट्रांसफर करने का प्लान बनाया जा रहा है और इसके लिए चार बैंकों के नाम आगे आए हैं, जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से जुड़े व्यापारियों का अधिग्रहण करने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से एक या सभी बैंक व्यापारियों का अधिग्रहण करेंगे। इस समय करीब 3 करोड़ से ज्यादा व्यापारी पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं

ये लोग 15 मार्च के बाद भी कर सकते हैं इस्तेमाल

आरबीआई की तरफ से पेटीएम पेमेंट पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके बाद यह कंपनी काफी संकटों से घिर गई है। आरबीआई का कहना है कि वन 97 कम्युनिकेशन के व्यापारी और यूपीआई यूजर्स अपने हैंडिल, क्यूआर कोड और पॉइंट-ऑफ-सेल मशीन का इस्तेमाल 15 मार्च के बाद भी कर सकेंगे।

50 से 70 करोड़ खर्च का अनुमान

बताया जा रहा है कि बैंकों को लग रहा है कि अरबो की संख्या में होने वाले लेनदेन को चलाने और प्रोसेस करने के लिए सालाना 50 से 70 करोड रुपए खर्च हो सकते हैं। फिलहाल अभी यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सा बैंक मर्चेंट को किस हिसाब से जोड़ता है।  इसके साथ ही कितने लेनदेन 2000 रुपये से कम के होंगे।

अभी लग सकता है थोड़ा समय

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, डॉक्युमेंटशन हो रहा है। इसके साथ ही अलग-अलग तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। जो भी बैंक इस सौदे को पूरा कर लेगा वह इंटीग्रेशन के लिए आगे बढ़ेगा। फिलहाल इस हफ्ते अधिग्रहण के रास्ता साफ हो सकता है।

केवाईसी वेरिफिकेशन है जरूरी

पिछले महीने, यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रशांत कुमार ने एक रिलीज में कहा था कि प्राइवेट सेक्टर का पीपीबीएल बैंक के व्यापारियों के अधिग्रहण के लिए तैयार है। यस बैंक को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के व्यापारियों के अधिग्रहण के लिए अपने ग्राहक को जानें (KYC) वेरिफिकेशन को पूरा करना होगा।