Top-3 Best Selling Cars:जानिए इस बार कौन बना नंबर वन,इस गाड़ी ने बलेनो को किया पीछे

Top-3 Best Selling Cars: जनवरी 2024 के दौरान मारुति सुजुकी बलेनो बेस्ट सेलिंग कर रही थी और मारुति वैगन आर थर्ड नंबर पर बेस्ट सेलिंग…

Screenshot 20240312 153907 Chrome

Top-3 Best Selling Cars: जनवरी 2024 के दौरान मारुति सुजुकी बलेनो बेस्ट सेलिंग कर रही थी और मारुति वैगन आर थर्ड नंबर पर बेस्ट सेलिंग कर बनी थी लेकिन अब 2024 में सब कुछ बदल गया है।

Top Selling Car- Maruti Wagon R: जनवरी 2024 के दौरान सुजुकी बलेनो को काफी अच्छी गाड़ी माना गया था और यह बेस्ट सेलिंग कर रही थी। वहीं अगर बात की जाए मारुति वैगन आर की तो यह थर्ड बेस्ट सेलिंग कार थी लेकिन अब 2024 में सब कुछ बदल गया है। वैगन आर टॉप सेलिंग कर बन गई है जबकि बलेनो तीसरी नंबर पर आ गई है। इन दोनों के बीच टाटा पंच लगातार दूसरे नंबर पर बनी हुई है। पंच जनवरी में भी सेकंड बेस्ट सेलिंग कर थी और इस समय भी वह बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है।

जनवरी 2024 की टॉप-3 बेस्ट सेलिंग कारें

आपको बता दे की जनवरी 2024 में बलेनो की 19630 यूनिट बिकी थी जिसकी वजह से यह बेस्ट सेलिंग कर बन गई थी। सालाना आधार पर इसकी बिक्री 20% तक बढ़ गई थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा पंच जिसकी 17978 यूनिट्स बिकी थी। इसकी बिक्री में 50% की ग्रोथ हुई थी फिर इसके बाद तीसरे नंबर पर मारुति वैगन आर रही थी, जिसकी सालाना बिक्री के आधार पर 13 परसेंट की बिक्री घटी थी और इसकी 17756 यूनिट ही केवल बिकी थी।

फरवरी 2024 की टॉप-3 बेस्ट सेलिंग कारें

जनवरी 2024 में तीसरी बेस्ट सेलिंग कर रही थी। मारुति वैगन आर फरवरी 2024 में लेकिन यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कर बन गई है। इसकी 19412 यूनिट्स बिकी है। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 15% की ग्रोथ हुई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर फिर से टाटा पंच रही। पंच की 18448 यूनिट विकी और इसकी ईयरली ग्रोथ 65% की रही। जनवरी 2024 की बेस्ट सेलिंग कार मारुति बलेनो थी जबकि फरवरी में यह तीसरे नंबर पर आ गई। इसकी कुल 17517 यूनिट विकी। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 6% की गिरावट देखी गई।

फरवरी 2024 में 19,412 यूनिट बिक्री के साथ Maruti Wagon R पहले नंबर पर, 18,438 यूनिट बिक्री के साथ Tata Punch दूसरे नंबर पर और 17,517 यूनिट बिक्री के साथ Maruti Baleno तीसरे नंबर पर रही।