MMA फाइटर चुंगरेंग कोरेन का वीडियो हो रहा है वायरल,पीएम मोदी से की विनती कि आए मणिपुर

मणिपुर के मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर चुंगरेंग कोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि वह एक बार मणिपुर जरूर आए। मणिपुर लंबे…

n5906264461710161797446f63e02d61408f346543137fa9f2312422636c78d0df422117e1eaa1d3607a28b

मणिपुर के मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर चुंगरेंग कोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि वह एक बार मणिपुर जरूर आए। मणिपुर लंबे समय से हिंसा की आग में जल रहा है। इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री से विनती की है।

मैट्रिक्स फाइट नाइट 14 में एक मैच के बाद कोरेन ने मणिपुर हिंसा पर बात की। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस बार-बार सर्च करके देख रहा है। दरअसल उनके इस वीडियो में उन्होंने मणिपुर में मई 2023 से जातीय हिंसा की आग में जल रहे लोगों के बारे में बात की।

हाई कोर्ट के फैसले के बाद आदिवासी एकता मार्च भी निकल गया था इसके बाद से राज्य में हिंसा शुरू हो गई थी। यहां कुकी और मेतई समुदाय के लोगों के बीच काफी बुरी तरह से संघर्ष चल रहा था। इसके चलते करीब 180 लोगों की जान भी चली गई और सैकड़ो लोग घायल भी हुए। हिंसा के चलते हजारों लोगों को यहां से विस्थापित भी होना पड़ा।

आपको बता दे कि मई 2023 में मणिपुर में जातीय हिंसा काफी तेजी से फैल गई थी जिसके बाद वहां के लोगों को काफी प्रताड़ित भी होना पड़ा था। इस बारे में कई लोगों ने बात की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा। जिसे लेकर मणिपुर के लोग काफी नाराज भी दिखे। हालांकि मणिपुर में हिंसा का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह भी वहां गए थे लेकिन वहां पर उनकी बात को किसी ने नहीं माना जिसकी वजह से वह वापस आ गए थे।