Anant radhika gift’s:अनंत और राधिका को अपने प्री वेडिंग में मिले हैं यह महंगे महंगे तोहफे, जाने किसका गिफ्ट है सबसे महंगा

Anant radhika gift’s:देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के पहले एक प्री वेडिंग पार्टी रखी थी,जहां…

Screenshot 20240309 180508 Google

Anant radhika gift’s:देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के पहले एक प्री वेडिंग पार्टी रखी थी,जहां दुनिया भर के सितारों का मेला लगा था। इसके अलावा विदेश से भी कई नामी चेहरे इस फंक्शन में आए थे। अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी खत्म हो गई है लेकिन यह अभी भी सुर्खियों में छाई हुई है।

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के चर्चे अब हर जगह हो रहे हैं। इस फंक्शन में आमिर खान, सलमान खान,शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हुए. वहीं सोशल मीडिया पर अंबानी की यह पार्टी अभी भी छाई हुई है। वहीं अब इसमें मिलने वाले गिफ्ट की भी चर्चा हो रही है। इस बीच अनंत अंबानी और उनकी दुल्हन राधिका मरचेंट को मिलने वाले महंगे गिफ्ट्स को लेकर जानकारी सामने आई है।

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री वेडिंग में बॉलीवुड से लगभग हर सितारा पहुंचा था जो शामिल नहीं हो पाए थे उन्होंने गिफ्ट भिजवाए थे। अनंत और राधिका को एक से बढ़कर एक गिफ्ट मिले हैं लेकिन उनका सबसे महंगा तोहफा आज हम आपको बताएंगे।

रणबीर कपूर- आलिया भट्ट
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री वेडिंग में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अपनी बेटी राहा कपूर के साथ पहुंचे थे। दोनों ने अनंत अंबानी को महंगा गिफ्ट दिया। बताया जा रहा है कि आलिया ने राधिका को गुची ब्रांड का डायमंड जड़ा हुआ पर्स दिया है। वहीं रणबीर ने अनंत को जॉर्डन ब्रांड का एक्सपेंसिव शू सेट गिफ्ट किया।

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी दोनों को महंगा गिफ्ट दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने अनंत और राधिका को एक लग्जरी ब्रांड की डायमंड जड़ी हुई कपल वॉच गिफ्ट की है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी, अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी की बचपन की दोस्त हैं। एक्ट्रेस अंबानी की लगभग हर पार्टी में नजर आती हैं। ऐसे में प्री-वेडिंग में कुछ खास लेकर जाना तो बनता था। रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा और सिद्धार्थ ने अनंत और राधिका को गिफ्ट में गोल्ड और डायमंड के गणपति- लक्ष्मी दिए।

शाह रुख खान- गौरी खान
इस प्री वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान भी शामिल हुए थे उन्होंने दोनों को सबसे महंगा गिफ्ट दिया है। बताया जा रहा है कि किंग खान ने एक लग्जरी स्पोर्ट्स कर दोनों को गिफ्ट की है,जिसकी कीमत 5 करोड रुपए बताई जा रही है।

सलमान खान
अनंत और राधिका के प्री वेडिंग में सलमान खान ने भी खूब मस्ती की बताया जा रहा है कि सलमान खान ने अनंत को फिलिप ब्रांड की महंगी कस्टमाइज घड़ी और दुल्हन को डायमंड इयररिंग गिफ्ट किए हैं।