Almora- रीप और पहाड़ी स्टोरी ने मनाया महिला दिवस,हुई कई प्रतियोगिताएं,दिलाई गई मतदान जागरूकता की शपथ

अल्मोड़ा,8 मार्च 2024 महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना ‘रीप’ और द पहाड़ी स्टोरी की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस…

Reap and Pahari Story celebrated Women's Day, many competitions took place

अल्मोड़ा,8 मार्च 2024

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना ‘रीप’ और द पहाड़ी स्टोरी की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।


इस मौके पर डॉ विद्या कर्नाटक ने महिलाओं को मतदान जागरूकता और अपने अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मतदान जागरूकता से सम्बन्धित स्वरचित गीत प्रतियोगिता, कुमाँऊनी गीत प्रतियोगिता, होली प्रतियोगिता, सामूहिक गीत प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता और झोड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई।


ग्रोथ सेन्टर, हवालबाग में आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीप परियोजना के जिला परियोजना प्रबन्धक राजेश मठपाल ने महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामना दी,साथ ही मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गयी। द पहाड़ी स्टोरी के संस्थापक प्रवीण साह ने द पहाड़ी स्टोरी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उनके द्वारा विकास एवं प्रगति सहकारिता,हवालबाग द्वारा उत्पादित उत्पादों को अंतराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाते हुए बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हवालबाग की ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने महिलाओ को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने अधिकारों के ​प्रति सजग रहने की अपील की।उन्होंने इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सहकारिता की महिलाओं से जुड़ी महिलाओं को परियोजना गतिविधियों से सम्बन्घित चैक भी वितरित किये।


हवालबाग विकास खण्ड के बीडीओ केसर सिंह बिष्ट,आजीविका परियोजना के माध्यम से गठित विकास स्वायत्त सहकारिता,प्रगति स्वायत्त सहकारिता,संगम स्वायत्त सहकारिता,उज्जवल स्वायत्त सहकारिता,शीतला स्वायत्त सहकारिता और एकता स्वायत्त सहकारिताओं से जुड़ी महिला सदस्यों,रीप परियोजना और सहकारिता के कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।