बिग ब्रेकिंग : टनकपुर का ओम अस्पताल हुआ सीज

टनकपुर। टनकपुर में ओम अस्पताल को प्रशासन की टीम ने दल बल के साथ सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल की वैधता…

om hospital tanakpur seized by administration due to licince

टनकपुर। टनकपुर में ओम अस्पताल को प्रशासन की टीम ने दल बल के साथ सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल की वैधता समाप्त हो गई थी। तहसीलदार खुशबू पाण्डे के नेतृत्व में टीम ने हास्पिटल को सीज कर दिया। शाम को 3 बजे टीम ने अपनी कार्यवाही शुरू की और सील लगाकर अस्पताल को सीज कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि पूर्व में दो बार अस्पताल को लाइसेंस के सबंध में नोटिस दे दिया गया था लेकिन लाइसेंस रिन्यू नही कराया गया और इस कारण से अस्पताल को सीज कर दिया गया। अक्टूबर 2018 से उक्त अस्पताल का लाइसेंस समाप्त हो गया था। सूत्रों के अनुसार अस्पताल के संचालक ने नये नाम से रजिस्ट्रेशन के लिये आवेदन कर दिया है।