KODAK के तीन नये स्मार्ट टीवी मिल रहे हैं बेहद कम दामों में, 5999 से है शुरुआत

9 मार्च 2024 को कोडक 3 नये SE सीरीज के HD LED TV ला रही है। यह स्मार्ट टीवी 24, 32 इंच और 43 इंच…

Screenshot 20240307 152043 Chrome

9 मार्च 2024 को कोडक 3 नये SE सीरीज के HD LED TV ला रही है। यह स्मार्ट टीवी 24, 32 इंच और 43 इंच के साइज में मिल रहे हैं। कोडक 24 इंच और 43 इंच स्पेशल एडिशन (एसई) टीवी मॉडल क्रमशः 5,999 रुपये और 14,999 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

आईपीएल 2024 का शेड्यूल अब आ गया है और कोडक कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने किफायती स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। 9 मार्च 2024 को कोडक अपने तीन ने SE सीरीज के HD LED TV ला रही है।ये टीवी 24 इंच, 32 इंच और 43 इंच की स्क्रीन साइज में आएंगे। कोडक 24 इंच और 43 इंच स्पेशल एडिशन (एसई) टीवी मॉडल क्रमशः 5,999 रुपये और 14,999 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

Kodak SE Series TV Models

कोडक के स्पेशल एडिशन (एसई) सीरीज के टीवी में A35*4 प्रोसेसर लगा है। यह शानदार साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसमें 24 इंच वाले टीवी में 20 वॉट और 32,43 इंच वाले टीवी में 30 वाट का साउंड आता है। आप इस टीवी को वाई-फाई, एचडीएमआई और यूएसबी के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं, साथ ही Miracast जैसी सुविधा भी है।

32-इंच का टीवी 8,499 रुपये में

इन टीवी में 512 एमबी रैम और 4 जीबी ROM है। इनमें पहले से ही यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5 और कई ऐप्स लोडेड आते हैं। 32 और 43 इंच के मॉडल बेजल-लेस हैं जबकि 24 इंच वाले मॉडल में पतली किनारें हैं। 32 इंच का टीवी इस सीरीज में सबसे सस्ता है, जिसकी कीमत सिर्फ 8,499 रुपये है।

मिलेगा एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम

कोडक का 9XPRO एक प्रीमियम टीवी सीरीज है। यह एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें तेज प्रोसेसर (ARM Cortex A55*4 REALTEK) लगा है। शानदार आवाज के लिए इसमें डॉल्बी डिजिटल टेक्नोलॉजी और 30 वॉट का स्पीकर है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स देखने के लिए बिल्ट इन ऐप, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, ब्लूटूथ 5.0 जैसी सुविधाएं भी हैं. इस सीरीज के टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलती है।

एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 6000 से ज्यादा एप्स और गेम्स भी आते हैं। इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, disney+ हॉटस्टार, एप्पल टीवी, zee5, सोनी लिव और बहुत कुछ शामिल है। साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर आप 5 लाख से ज्यादा टीवी शो देख सकते हैं। इस सीरीज का नया 40 इंच का टीवी सिर्फ ₹14,999 की शानदार कीमत पर मिल रहा है।