Aadhaar Card Free Update:अब आप भी फ्री में अपडेट कर सकते हैं अपना आधार कार्ड, जाने इसकी आखिरी तारीख

Aadhaar Card Free Update Last Date: देशभर में आधार कार्ड और पैन कार्ड को नागरिकों की पहचान के तौर पर जाना जाता है। कई सरकारी…

Screenshot 20240306 212115 Chrome

Aadhaar Card Free Update Last Date: देशभर में आधार कार्ड और पैन कार्ड को नागरिकों की पहचान के तौर पर जाना जाता है। कई सरकारी और बाकी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत तो पड़ती है। ऐसे में बच्चों से लेकर हर किसी के अब आधार कार्ड बन चुके हैं जिनके पास यह डॉक्यूमेंट नहीं है उन्हें कई तरह की परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं।

लोगों के आधार कार्ड में कई तरह के करेक्शन भी होते रहते हैं। जैसे नाम, नंबर, फोटो आदि में ऐसे में आप भी जान लीजिए कि अगर आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवाना चाहते हैं या करना चाहते हैं तो उसकी आखिरी तारीख क्या है? इस तारीख के बाद आपके आधार कार्ड अपडेट नहीं होंगे और अगर होंगे भी तो उसके पैसे पड़ेंगे तो आईए जानते हैं, आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख क्या है?

आधार कार्ड को 14 मार्च तक फ्री में अपडेट किया जा सकता है। अगर बात करें ऑनलाइन प्रक्रिया की तो अगर आप अपने आधार कार्ड में नाम या पता ऑनलाइन अपडेट कर रहे हैं तो 50 रुपये पैसे भरने होंगे। 14 मार्च तक आप खुद से जुडी कोई भी जानकारी अपडेट करवा सकते हैं।
आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया क्या है
-सबसे पहले आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
-इसके बाद अपडेट आधार ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इसके बाद आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लाॅगिन करें।
– जब आधार कार्ड अपडेट करने का ऑप्शन आए तो उसे पर क्लिक करें।
-एड्रेस का ऑप्शन चुनें। फिर प्रोसीड टू अपडेट आधार पर जाएं।
-अब अपडेट एड्रेस से जुड़े डॉक्यूमेंट अपलोड करें। इसके बाद एक रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट हो जाएगा। इस नंबर को सेव कर लें और फिर कुछ दिनों के बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।

रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप अपना आधार कार्ड स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं की आपको इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया ही चुनना है। इसके लिए आप ऑफलाइन प्रक्रिया को भी चुन सकते हैं। आपके आसपास के किसी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा इसके लिए फीस के तौर पर पैसे देने होंगे।